89+ विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्लोगन Anti Tobacco Day Slogan in Hindi

Anti Tobacco Day Slogan in Hindi हर साल 31 मई का दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे सबसे पहले 7 अप्रैल 1998 को डब्ल्यूएचओ की वर्षगांठ पर मनाया गया और बाद में हर वर्ष 31 मई का दिन इसको मनाने के लिए निश्चित किया गया। पूरे विश्व में किसी भी तरह के तंबाकू के सेवन को पूरी तरह से रोकने या बंद करने के लिए और लोगों को इससे होने वाले नुक़सानों से जागरूक करने के विचार से इसे मनाया जाता है।

तंबाकू उत्पादों का सेवन अनेक रूपों में किया जाता है जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि। इसकी आदत स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। आजकल के युवा कभी दूसरों की देखा-देखी, कभी बुरी संगत में पड़ कर, कभी मित्रों के दबाव में आकर या कभी पारिवारिक माहौल के कारण शौकिया रूप में तंबाकू का सेवन तो शुरू कर देते हैं। लेकिन यह शौक कब लत में बदल जाता है पता नहीं चलता‌। आज हम विश्व तंबाकू निषेध दिवस के सम्मान में विश्व तंबाकू निषेध पर स्लोगन और कविता-Anti Tobacco Day Slogan and Poem in Hindi शेयर कर रहे हैं। जिसे आप अपने दोस्त और रिश्तेदारों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकतें है।

अगर आपके आसपास तंबाकू निषेध पर नारे, तम्बाकू नियंत्रण पर चित्र, तम्बाकू आज ही छोड़े जैसे कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया जा रहा है तो आप यहां दिए गए विश्व तंबाकू निषेध पर सर्वश्रेष्ठ Anti Tobacco Slogans in Hindi का उपयोग करें।

विश्व तंबाकू निषेध पर सुविचार

Anti Tobacco Day Slogan in Hindi

विश्व को बचाना है, तंबाकू को हटाना है!

दारू से दरियादिली और गुटके से शान, इससे सब दूर रहो नहीं होगा कल्याण!

भले काम से मुँह मत मोड़ो, तम्बाकू की आदत छोड़ो!

गुटखा जो चबायेगा, जिंदगी भी गवायेगा।

तंबाकू, गुटखा का शौक, मतलब भुगते हर दिन मौत!

जन जन का एक ही नारा सबको है तंबाकू छोड़ना!

तंबाकू को जिसने हाथ लगाया, यमराज ने उसे उठाया!

तंबाकू निषेध पर नारे

Anti Tobacco Day Slogan in Hindi

तंबाकू को छोड़ो, जीवन को बचाओ!

तंबाकू का नशा बने मौत की वजह!

जो हानिकारक तंबाकू खाएगा, वह हमेशा जीवन में पछताएगा!

तंबाकू का एक ही परिणाम, मिले मौत का पैगाम!

तम्बाकू की आदत, यानि कैंसर को दावत!

तम्बाकू को खाना, कैंसर को पास बुलाना!

हर किसी से बस यही कहना, तम्बाकू के सेवन से हमेशा दूर ही रहना!

Anti Tobacco Day Slogan in Hindi

बीमारियों से बचना है तो हमेशा बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू से दूर रहना है!

भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बचाना है तो नशे को दूर भगाना है!

तम्बाकू की आदत, कैंसर को दावत!

ना डालना तम्बाकू की लत, यह बना देगा आपके जीवन को नर्क!

आवाज़ बुलंद कर लगाओ यह नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा!

जिस लोगों ने तम्बाकू को गले लगाया, मौत को उसने पास बुलाया!

तंबाकू, गुटखा से दूरी बनाओ, बीमारियों से मुक्ति पाओ!

तम्बाकू नियंत्रण पर चित्र

Anti Tobacco Day Slogan in Hindi

तम्बाकू की लत ऐसी, पलभर में जिदंगी बना दें नर्क जैसी!

तम्बाकू खाना, जीवन गवाना!

अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो, तंबाकू छोड़कर, सबका कल्याण करो!

नशे की जिसने डाली आदत, उसने मौत को दी है सीधी दावत!

तम्बाकू है बुरा नशा, जो कर दे जीवन की दुर्दशा!

नशा को दूर भगाना है सबका जीवन स्वास्थ्य बनाना है!

हम सबका यही सपना, नशा मुक्त हो देश अपना!

तम्बाकू आज ही छोड़े पर नारे

Anti Tobacco Day Slogan in Hindi

तम्बाकू खाना, मौत को बुलाना!

सबकी यहीं पुकार, तम्बाकू का खुले रूप से करो बहिष्कार!

विकसित देश बनाएंगे, युवाओं को नशा मुक्त कराएंगे!

इतने भी ना बनो नादान, तंबाकू से सेहत को होता है नुकसान!

अपनी जिम्मेदारी निभाओ, तंबाकू को छोड़कर परिवार बचाओ!

तम्बाकू का एक ही परिणाम, जल्द ही पहुंच जाओगे श्मशान!

मत करो मनमानी, तम्बाकू छोड़ने में ही है समझदारी!

नशा मुक्ति स्लोगन

गुटखा, पान, तम्बाकू खाना, अपने जीवन को ऐसे ही गवाना!

तम्बाकू का नशा है एक आफत, जो सीधे रूप से मौत को दे दावत!

खुद को पहुँचाये हानि, यह है धूम्रपान की खामी!

Quit Smoking Slogan in Hindi

Anti Tobacco Day Slogan in Hindi

सभी मिलकर ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें!

जो करें धूम्रपान आज, हो सकते हैं रोग लाइलाज!

शरीर क रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान!

धूम्रपान का न करें उपयोग, इससे होते हैं लाखों रोग!

शरीर के लिए हानिकारक, धूम्रपान है रोग कारक!

ऐसा कभी ना रखें शौक, जिससे हो गंभीर रोग!

तम्बाकू आज ही छोड़े पर पोस्टर

नशा है धन की बर्बादी, मिलती है इससे लाखों बीमारी!

सब लोग यहीं ठाने, तम्बाकू को समाज से दूर भगाएं!

कुछ पल का नशा, सारी उम्र की सजा!

जल्दी छोड़ो नशा और शराब, यह हर घर को कर देता है खराब!

नशा छोड़ो, जिदंगी से रिश्ता जोड़ों!

सबकी यहीं पुकार, नशा का पूर्ण रूप से करें बहिष्कार!

तम्बाकू, गुटखा का शौक, मतलब जीवन में लाए समस्याएं का ढौर!

Anti Tobacco Slogans in Hindi

गुटका, सिगरेट का उपयोग कर दिखाते हैं शान, कैंसर को निमंत्रण देकर गंवाते है जान!

तम्बाकू की आदत, कैंसर की दावत!

तम्बाकू की लत है बेकार, मत करो अपने जीवन संग खिलवाड़!

मत दिखाओ तम्बाकू पर मान, यह है जीवन का हैवान!

तम्बाकू से पीछा छुड़ाओ, अच्छी चीजों को जीवन में अपनाओं!

नशे की लत है बेकार, मत करो अपने जीवन संग खिलवाड़!

नशे की लत ने ली बहुतों की जान, मत समझो इसको अपनी शान!

शराबबंदी पर स्लोगन

हर जगह ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को दूर भगाना है!

चारों तरफ है हाहाकार, हर जगह बंद हो नशे का बाजार!

नशे की छोड़ो रीत सभी, खुशी के गाओ गीत सभी!

परिवार पर अपने दो अब ध्यान, नशे की लत का करो समाधान!

कुछ पल का मजा, फिर सारी उम्र की सजा!

भारत की संस्कृति बचाओ, हर तरफ नशे पर रोक लगाओ!

नशे की छोड़ो रीत सभी, खुशी के गाओ गीत सभी!

नशे की छोड़ो रीत सभी, खुशी के गाओ गीत सभी!

यहीं संदेश सुबह और शाम, नशा मुक्त हो अब आवाम!

Hindi Poem on Anti Tobacco Day

किसी किराने की दुकान से,
तम्बाकू के पाउच ले आते।

गली गली में बच्चे दिखते,
खुल्लम खुल्ला गुटखा खाते।

बाली उम्र और ये गुटखा,
कैसे कैसे रोग बुलाते।

तड़प तड़पकर निश्छल नन्हें,
हाथ मौत को गले लगाते।

ढेरों जहर भरे गुटखों में,
टीबी का आगाज कराते।

और अस्थमा के कंधे चढ़,
मरघट तक का सफर कराते।

मर्ज कैंसर हो जाने पर,
लाखों रुपये रोज बहाते।

कितनी भी हो रही चिकित्सा,
फिर भी प्राण नहीं बच पाते।

सरकारी हो हल्ले में भी,
तम्बाकू को जहर बताते।

पता नहीं क्यों अब भी बच्चे,
गुटखा खाते नहीं अघाते।

वैसे बिल्कुल सीधी सच्ची,
बात तुम्हें अच्छी बतलाते।

जो होते हैं अच्छे बच्चे,
तंबाकू वे कभी न खाते।

FAQ

31 मई को कौन दिवस मनाया जाता है?

31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है.

विश्व तंबाकू दिवस क्यों मनाया जाता है?

तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से जागरूक करने हेतु विश्व भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है.

दुनिया का पहला देश जिसने सार्वजनिक जगह पर तंबाकू के सेवन पर पाबंदी लगाई?

2005 में भूटान के सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू के सेवन पर रोक लगा दी गई थी।

भारत में तंबाकू की शुरुआत कब हुई?

सन् 1609 के आसपास भारत में धूम्रपान की शुरुआत हुई.

भारत में तंबाकू उत्पादन में प्रथम राज्य कौन सा है?

भारत में आंध्रप्रदेश राज्य तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है.


हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Anti Tobacco Day Slogan in Hindi अच्छी लगी होगी। अगर यह  तंबाकू निषेध पर नारे, तम्बाकू नियंत्रण पर चित्र, तम्बाकू आज ही छोड़े, Anti Tobacco Slogans in Hindi अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


यह भी जरूर पढ़ें:-

Leave a Comment