STATUS

Good Night Status in Hindi & English । 207+ गुड नाईट स्टेटस

Motivational Good Night Status

Good Night Status: सभी के जीवन में ऐसा कोई खास इंसान होता है जो उनके ख्योलों में हरदम आता रहता है। ऐसे में वो आपके दोस्त, रिश्तेदार या चाहने वाला भी हो सकता है। यदि आप हमेशा के लिए उनके करीब रहना चाहते हैं तो उन्हें गुड नाईट सन्देश भेजकर अपनी करीबी बढ़ा सकता है और उन्हें याद दिला सकता है की आपके जीवन में वह कितने मायने रखते हैं।

यदि आप Motivation, Romantic या Good Night Status की तलाश कर रहे तो आप एकदम सही जगह मौजूद है। आज के इस लेख में हम आपके लिए सबसे Best Good Night Status लेकर आएं हैं जिन्हें आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी चाहने वालों को भेज सकते हैं या फिर WhatsApp, Instagram Status लगाकर सभी को अच्छी महसूस करा सकते हैं।

Good Night Status

हर रात में भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो। ‘शुभ रात्रि’

Good Night Status

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है, उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ, आंखें करो बंद और आराम से सो जाओ। ‘शुभ रात्रि’

 

सितारों में अगर नूर न होता, तन्हा दिल मजबूर न होता, हम आपको गुड नाईट कहने जरूर आते, अगर आपका घर दूर न होता। ‘शुभ रात्रि’

Good Night Status

हो चुकी रात अब सो भी जाइए, जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए, कर रहा होगा कोई इंतजार आपका, ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये। ‘शुभ रात्रि’

 

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता, कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता, जो चांद रोशन करता है रात भर सब को, हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता।

Good Night Status

जब किसी की याद सताए, हवा जब बादलों को सहलाए, कर लो आंखे बंद और सो जाओ, क्या पता जिस का है ख्याल, वो ख्वाबों में आ जाए।

Motivational Good Night Status

“सपनों से प्यार करने वालों को अक्सर रात को नींद नहीं आती। ‘शुभ रात्रि’

Motivational Good Night Status

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतजार कर रही होती है। ‘शुभ रात्रि’

Motivational Good Night Status

सपनों की कीमत वहीं समझता है, जो उसे पूरा करना चाहता है। ‘शुभ रात्रि’

 

जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं, वह दिन के उजाले में चमकते हैं। ‘शुभ रात्रि’

Motivational Good Night Status

अपनी मेहनत की रोटी का स्वाद सबसे अलग और सबसे अच्छा होता है। ‘शुभ रात्रि’

Motivational Good Night Status

जिन्हें अपने प्यार से काम होता है, वो अक्सर रात जाग कर गुजारते हैं। ‘शुभ रात्रि’

Romantic Good Night Status

कोई पागल भी इतना पगला नहीं होगा जितना में पागल हू तेरे लिए! ‘शुभ रात्रि’

 

मेरा इश्क़ औरों सा नहीं है, अगर तन्हा हूं तो भी आपका रहूंगा। ‘शुभ रात्रि’

 

सांस तो लेने दिया करो, नींद लगते ही सपनों में आ जाता करते हो। ‘शुभ रात्रि’

 

दिल में अभी भी उसके लिए एक आस बाकी है, इसलिए सपनों में उसका अभी आना बाकी है। ‘शुभ रात्रि’

 

दिन और रात में बस यही अंतर है, दिन में आपसे बात नहीं कर सकते, रात को सपने में दिल खोल के बात कर सकते हैं। ‘शुभ रात्रि’

 

दिन की मुलाकात कम सी लगती है इसलिए तो सपनों में भी मुलाकात की इच्छा रहती है। ‘शुभ रात्रि’

Good Night Status in Hindi

अगर कोई आपको हर रोज गुड नाईट मैसेज भेजते हैं तो आप बहुत खुशनसीब है। ‘शुभ रात्रि’

 

मैंने सुना है कि भगवान धरती पर अपना आशीर्वाद बरसाते हैं और मैंने उनमें से एक को पकड़ लिया है तुम्हें। ‘शुभ रात्रि’

 

आज किया गया कोई छोटा सा बदलाव, हमारे बड़े कल का कारण बन सकता है। ‘शुभ रात्रि’

 

सफलता निश्चित करनी है तो पाँव से नहीं दिमाग से चलो। ‘शुभ रात्रि’

 

ऊपर वाले पर हमेशा विश्वास रखो, उसके फैसलों से कहीं बेहतर होते हैं। ‘शुभ रात्रि’

 

रात का समय, भगवान का दिया वो नायाब समय है जब हम बंद आंखों से अपने सपने पूरे होते देखते है। ‘शुभ रात्रि’

Shubh Ratri Status

अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना, तुम अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना। ‘शुभ रात्रि’

 

आज जिन्दा हूं कल भी रहूंगा, अभी केवल रात आई है, मैं कल फिर मिलूंगा‌। ‘शुभ रात्रि’

 

कामयाब होना है तो अभी का सोचो, ना आने वाले कल का नाम बीते हुए कल का। ‘शुभ रात्रि’

 

खुदा कि रहमत तुझ पर बरसे, तमन्ना है इतनी रब से, दिन शानदार था, तेरी रात भी लाजवाब गुजरे। ‘शुभ रात्रि’

 

जीने की वजह खुद को बनाना वरना इन रातों की तरह ये ज़िन्दगी भी बीत जाएगी। ‘शुभ रात्रि’

 

ये रात का सफर है, यहां केवल तूं है दूसरा कोई नहीं। ‘शुभ रात्रि’

 

Good Night Ke Status

रातें यूंही नहीं गुजरती, इसके लिए दिन में तपना पड़ता है। ‘शुभ रात्रि’

 

लगता है दिन बीत गया, रात काली आने वाली है और फिर से याद तेरी आने वाली है। ‘शुभ रात्रि’

 

सिवा तेरा मेरा कोई नहीं, इन अंधेरी रातों में तुझ सा मेरा कोई नहीं। ‘शुभ रात्रि’

 

सिंगल तकिया लेके न सोया करो, मैं भी आउन्गा ख्वाब में तुम्हारे। ‘शुभ रात्रि’

 

हर पल याद आता है दोस्त मेरा, जब भी रात में मैं अकेले रहता हूं। ‘शुभ रात्रि’

 

सारी खुशी तेरे कदम चूमे, ये मेरी गुज़ारिश है खुदा से। ‘शुभ रात्रि’

गुड नाइट स्टेटस

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए, क्यों किसी कि यादों में रोया जाए, इस दुनिया के झमेले में पड़ना है बेकार यारों, चलों जी भर के सोया जाए। ‘शुभ रात्रि’

 

दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है, सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है। ‘शुभ रात्रि’

 

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठी सपनों में खोने जा रहा है, धीमी कर दें अपनी रोशनी आए चाँद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।

 

ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है, बस स्माइल कीजिए, बड़ा अच्छा लगता है। ‘शुभ रात्रि’

 

निकल आया चाँद सो गए पंछी और सो गए नज़ारे तुम क्या कर रहे हो, सो जाओ सारे। ‘शुभ रात्रि’

 

मैं अपने सपनों में आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकता, इसलिए मुझे अब इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। ‘शुभ रात्रि’

Best Good Night Status

भरोसा एक ऐसी जंजीर है, जो हर रिश्ते का जोड़ के रखता है। ‘शुभ रात्रि’

 

ना गिला करते हैं ना शिकवा करते हैं, आप सलामत रहे बस, यही दुआ करते हैं। ‘शुभ रात्रि’

 

बागों में फुल खिलते रहेंगे, रात में दीप जलते रहेंगे, दुआ है भगवान से की आप खुश रहो, बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे। ‘शुभ रात्रि’

 

ना जागे हैं ना सोएं है, बिस्तर पर पड़े पड़े बस, तेरी यादों में खोए हैं। ‘शुभ रात्रि’

 

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो, कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो, रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से, बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखे। ‘शुभ रात्रि’

Good Night Status For Girlfriend

सपनों की तरह तुझे सजा के रखु, बाहों में अपनी छुपा के रखु, मोहब्बत करु तुझ से पूरी रात और हमेशा तुझे अपना बना के रखु। ‘शुभ रात्रि’

 

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है, तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है, कब होगी आप से दिल लगाकर बातें, यही सोचकर हर रात गुजर जाती है। ‘शुभ रात्रि’

 

चाँद है और चाँदनी रात है, होती सितारों से तेरी बात है, होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए, क्योंकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है। ‘शुभ रात्रि’

 

अपनी आंखों के अश्क बहा कर सोना, तुम मेरी यादो का दिल जलाकर सोना, डर लगता है नींद ही छीन ना ले मुझे, तू रोज़ मेरे ख्वाबों में आ कर सोना। ‘शुभ रात्रि’

 

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें, तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें, बहुत लम्बी है घड़ियां इंतजार की, करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें। ‘शुभ रात्रि’

Good Night Status in Hindi & English

ज़िन्दगी हमें हमेशा दूसरा मौका देती है, जिसे हम कल कहते हैं। ‘शुभ रात्री’

Don’t Ever Given Up. You Don’t Know What Tomorrow is Going To Bring For You. ‘Good Night’

 

तुम ही हो जिसके बारे में सोने से पहले मैं हर रोज सोचता हूं। ‘शुभ रात्रि’

You Are The One I Think About Every Day Before Sleeping. ‘Good Night’

 

हे भगवान! मेरे दोस्तों और परिवार वालों पर हमेशा अपनी दया दृष्टि बनाए रखना। ‘शुभ रात्रि’

Hey, God! Always Shower Your Mercy on My Friends And Family. ‘Good Night’

 

ये रात जो आपको सबसे अच्छा कुछ दे सकती है वो एक अच्छी नींद नहीं बल्कि एक उज्जवल कल का वादा है. ‘शुभ रात्रि’

The Best That This Night Can Give You is Not A Sound Sleep But The Promise of A Brighter Tomorrow. ‘Good Night’

 

नींद वो धागा है जो हमारे शरीर और सेहत को एक साथ बांधे रखती है। अच्छी नींद लें। ‘शुभ रात्रि’

Sleep is The Thread That Binds Our Body And Health Together. Have A Good Sleep. ‘Good Night’

 

हिम्मत कभी मत हारो, आप नहीं जानते कि कल आपके लिए क्या लेटर आने वाला है। ‘शुभ रात्रि’

Don’t Ever Give Up. You Don’t Know What Tomorrow is Going To Bring For You. ‘Good Night’

 

दिन के उजाले में चमकना है तो खुद को रातों रात बदलना पड़ेगा। ‘शुभ रात्रि’

If You Want To Shine in The Day Light, You Have To Change Yourself Overnight. ‘Good Night’

Good Night Status Images

Good Night Status Images

Good Night Status Images


यह भी जरूर पढ़ें:-


हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Good Night Status अच्छी लगी होगी। अगर यह Romantic Good Night StatusShubh Ratri Status ,Best Good Night Status अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


Good Night Status: FAQ’s

Q1. किसी को गुड नाईट विश कैसे करें?

1. सपनों की तरह तुझे सजा के रखु, बाहों में अपनी छुपा के रखु, मोहब्बत करु तुझ से पूरी रात और हमेशा तुझे अपना बना के रखु।
2. शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है, तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है, कब होगी आप से दिल लगाकर बातें, यही सोचकर हर रात गुजर जाती है।
3. चाँद है और चाँदनी रात है, होती सितारों से तेरी बात है, होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए, क्योंकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है।
4. अपनी आंखों के अश्क बहा कर सोना, तुम मेरी यादो का दिल जलाकर सोना, डर लगता है नींद ही छीन ना ले मुझे, तू रोज़ मेरे ख्वाबों में आ कर सोना।

Q2. गुड नाईट कितने टाइम बोला जाता है?

रात के 10 बजे बाद से आप अपने चाहने वालों को गुड नाईट कह सकते है।

Q3. गुड नाइट को हिंदी में क्या बोलते?

गुड नाईट को हिंदी में शुभ रात्रि कहते हैं।

Treading

Load More...