STATUS

Good Night Whatsapp Status in Hindi | 345+ शुभ रात्रि स्टेटस

good-night-whatsapp-status

Good Night Whatsapp Status in Hindi: सभी के जीवन में उदासी के बादाल छाए रहते है और ऐसे में रात को अच्छी नींद ना आए तो आने वाला दिन भी खराब रहता है। लेकिन आज के इस पोस्ट में आज हम आप सभी के लिए Good Night WhatsApp Status लेकर आएं है जिससे शेयर करके आप अपने करीबी और रिश्तेदारों को अच्छा एहसास दिला सकते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं।

हम आए दिन चाहने वालों के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं ऐसे में आज हम आप सभी के लिए Good Night WhatsApp Status Image, शुभ रात्रि संदेश, Good Night Status लेकर आएं हैं जिन्हें आप अपनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

 

Good Night Whatsapp Status 

चांद का कलर है वाइट रात को चमकता है ब्राइट, हमको देता है मस्त लाइट कैसे मैं सुन बिना करें गुड नाइट!

good-night-whatsapp-status 

दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ, किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ। गुड नाईट

 

चांदनी रात का अलग ही मजा है, सितारों से सारा आसमान सजा है। गुड नाईट

 

हो चुकी है रात बहुत अब सो भी जाइए, जो है दिल के बहुत खास उन्हें ख्वाबों में लाइए। गुड नाईट

good-night-whatsapp-status

हर बात में तेरा ज़िक्र करते हैं हम, सोने से पहले बस तेरी फ्रिक करते हैं। गुड नाईट

 

ना चांद चाहिए ना फलक चाहिए, मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए। गुड नाईट

good-night-whatsapp-status

सूरज का ढलना भी जरूरी है चांद का निकलना भी जरूरी है, एक वक्त तू जरा ठहर इनका साथ देना भी जरूरी है। गुड नाईट

 

वक्त का काम तो है गुजरना, बुरा है तो सब्र करो, अच्छा है तो शुक्र करो। गुड नाईट

Good Night Whatsapp Status in Hindi

उनके लिए उठना बहुत आसान होता है, जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते हैं। गुड नाईट

good-night-whatsapp-status-in-hindi

अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो, जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं। गुड नाईट

 

चांदनी बिखरा गई है सारी, रब से ये दुआ है हमारी, जितनी प्यारी है तारों की रोशनी, आपकी नींद भी हो इतनी सारी। गुड नाईट

Good Night Whatsapp Status in Hindi

सपना पूरा करने के लिए, नींद की बलि देनी पड़ती है। गुड नाईट

 

समय का काम तो है गुजरना, बुरा है तो सब्र करो, अच्छा है तो शुक्र करो। गुड नाईट

गुड नाईट स्टेटस व्हाट्सएप्प

जिदंगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होती एक नई शुरुआत सुबह आपका इंतजार कर रही होती है। गुड नाईट

 

आपसे मिलने की तमान्ना मैं दिल मजबूर हैं, आकर लोरी कैसे सुनाऊं आपका घर बहुत दूर है। गुड नाईट

 

हर बात में तेरा ज़िक्र करते हैं हम, सोने से पहले बस तेरी फिक्र करते हैं। गुड नाईट

 

लग रही दूरियां तो क्या हुआ, याद नजरों से नहीं दिल से किया जाता है। गुड नाईट

 

रब से मैं यही फरियाद करता हूं, इस चांदनी रात में महबूब के लिए गुड नाईट कहता हूं।

 

निंदिया रानी आंखों में आने लगी है, सो जाओ यारो अब हमें नींद आने लगी है। गुड नाईट

Good Night Whatsapp Status Image

ना दिल में आता हूं, ना दिमाग में आता हूं, अभी होता हूं, कल फिर ऑनलाइन आता हूं। गुड नाईट

good-night-whatsapp-status

आंखें कितनी भी छोटी क्यों ना हो, ताकत तै उसमें सारा आसमान देखने की होती है, तो इन आंखों को थोड़ा आराम देने का वक्त आ गया है। गुड नाईट

 

देर रात को मेरा एसएमएस आए, तो मत समझना मैंने आपको परेशान किया, इसका मतलब है आप वो खास है, जिसे मैंने अपनी आंखें बंद करने से पहले याद किया है। गुड नाईट

good-night-whatsapp status

अच्छे ख्वाबों के साथ सोना, नई उम्मीदों के साथ उठना। गुड नाईट

 

फूलों की तरह महकते रहे, सितारों की तरह चमकते रहो, किस्मत से मिली है ये जिदंगी, खुद भी हंसों और औरों को भी हंसाते रहो। गुड नाईट

Good-Night-Whatsapp-Status

तेरे सपनों में हम खुद चलकर आएंगे, जल्दी से सो जाओ नहीं तो मारमार के सुलाएंगे। गुड नाईट

 

अगर कोई हर रोज आपको गुड नाईट मैसेज भेजता है तो आप बहुत खुशनसीब है। गुड नाईट

Good-Night-Whatsapp-Status

ये रात भले ही हमेशा के लिए ना रहे, लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार हमेशा रहेगा। गुड नाईट


यह भी जरूर पढ़ें:-


हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Good Night Whatsapp Status अच्छी लगी होगी। अगर यह Good Night WhatsApp Status Image, शुभ रात्रि संदेश, Good Night Status अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Treading

Load More...