BIOGRAPHY

मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय | Murali Sreeshankar Biography in Hindi

Murali Sreeshankar Biography in Hindi

मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, विकीपीडिया, मुरली श्रीशंकर ने जीता गोल्ड मेडल, उम्र, लम्बाई, परिवार, करियर, कुल संपत्ति, रिकॉर्ड, लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar Biography in Hindi, Age, Height, Career, Net Worth, Family, Record, Murali Sreeshankar Wins Gold Medal in Greece, Murali Sreeshankar Biography, Long Jump Player Murali Sreeshankar)

मुरली श्रीशंकर का जन्म 27 मार्च 1999 को पलक्कड़, केरल में हुआ था। मुरली एक भारतीय एथलीट है जो लंबी कूद प्रतियोगिता में भाग लेते है।

हाल ही में मुरली श्रीशंकर ने यूनान में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीत एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले मुरली ने तोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था‌।

Contents hide

मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय (Murali Sreeshankar Biography in Hindi)

Murali Sreeshankar Biography in Hindi
पूरा नाम (Full Name)मुरली श्रीशंकर
उपनाम (Nickname)एम.श्रीशंकर
उम्र (Age)23 वर्ष (2022 तक)
जन्म तारीख (Date of birth)27 मार्च 1999
जन्म स्थान (Place of born)पलक्कड़, केरल, भारत
राशि (Zodiac)मेष राशि
स्कूल (School)केंद्रीय विद्यालय, कांजीकोड
कॉलेज (Collage)एनएसएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पलक्कड़
गवर्नमेंट विक्टोरिया कॉलेज, पलक्कड़
गृहनगर (Hometown)पलक्कड़, केरल, भारत
कोच (Coach)एस. मुरली
बेडरोस बेड्रोसियन (अंतर्राष्ट्रीय कोच)
रिकॉर्ड (Record)ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय लॉन्ग जंपर
लम्बाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight)65 किलोग्राम
आँखों का रंग (Eye Color)भूरा
बालो का रंग( Hair Color)काला
पेशा (Profession)एथलीट
शौक (Hobbies)दोस्तों के साथ समय बिताना
मोबाइल गेम खेलना
मूवी देखना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू

मुरली श्रीशंकर कौन है? (Who is Murali Sreeshankar?)

मुरली श्रीशंकर ने ग्रीस के कालिथिया में 12वीं इंटरनेशनल जंपिंग मीटिंग में 8.31 मीटर के प्रयास से गोल्ड मेडल जीता है। इन्हें एम. श्रीशंकर के नाम से जाना जाता है। यह एक भारतीय एथलीट है जो लंबी कूद स्पर्धा में भाग लेते है।

मुरली श्रीशंकर प्रारंभिक जीवन, जीवनी (Murali Sreeshankar Early Life)

मुरली श्रीशंकर का जन्म पलक्कड़, केरल में 27 मार्च 1999 को हुआ था। मुरली के पिता एस. मुरली खुद पूर्व ट्रिपल जंप एथलीट और दक्षिण एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता है। 4 साल की उम्र से वह अपने पिता के साथ अभ्यास कर रहे है।

मुरली श्रीशंकर 50 मीटर और 100 मीटर में राज्य स्तर पर अंडर 10 चैंपियंन बने। 13 साल की उम्र में वह स्प्रिंटिंग से लंबी कूद में चले गए। उनकी माता केएस बिजिमोल 800 मीटर में रजत पदक जीता था‌।

मुरली श्रीशंकर परिवार, पिता, माता, बहन, गर्लफ्रेंड (Murali Sreeshankar Family, Father, Mother, Sister, Girlfriend)

पिता का नाम (Father)एस. मुरली
माता का नाम (Mother)केएस बिजिमोल
बहन का नाम (Sister)श्रीपार्वती
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

मुरली श्रीशंकर करियर (Murali Sreeshankar Career)

Murali Sreeshankar Biography in Hindi
  • मार्च 2018 में मुरली श्रीशंकर पटियाला में फेडरेशन कप के दौरान 7.99 मीटर की छ्लांग लगाने में सफल रहे थे‌।
  • 2018 के दौरान मुरली का नाम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शामिल किया गया था लेकिन एपेंडिसाइटिस बिमारी के चलते इन्हें प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।
  • अपेंडिक्स सर्जरी के बाद मुरली कमजोर हो गए थे। लेकिन 2 महीने के आराम के बाद 2018 में गिफू एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेकर इन्होंने 7.47 की छ्लांग लगाकर कांस्य पदक जीता‌।
  • 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में उन्हें रन-अप मुद्दों पर परेशानी हुई जिसके कारण इस प्रतियोगिता में 7.95 मीटर के साथ छठे स्थान पर रहे।
  • सितंबर 2018 में मुरली श्रीशंकर ने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ 8.20 मीटर की छ्लांग लगाई।
  • अंडर 20 एथलीटों के बीच मुरली ने दुनिया की अग्रणी छलांग लगाई और सितंबर-अक्टूबर में होने वाली 2019 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने।
  • विश्व चैम्पियनशिप के दौरान मुरली फाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रहे, उन्होंने 7.62 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छ्लांग लगाया पर क्वालीफिकेशन मार्क 8.15 था।
  • मार्च 2021 में पटियाला में फेडरेशन कप के दौरान मुरली ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 8.26 मीटर की छ्लांग लगाकर 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
  • 26 मई 2022 में मुरली श्रीशंकर ने यूनान में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की छ्लांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मुरली श्रीशंकर ऊंचाई, वजन, शारीरिक माप (Murali Sreeshankar Physical Stats)

उम्र (2022 तक)23 वर्ष
ऊंचाई (Height)सेंटीमीटर में: 180 सेंटीमीटर
मीटर में: 1.80 वर्ग मीटर
फीट में: 5’9″ इंच
वजन (Weight)किलोग्राम- 65 किलोग्राम
पाउंड- 143 पाउंड
शरीर माप (Body Stats)
बालों का रंग (Hair)काला
आँखों का रंग (Eye)भूरा

मुरली श्रीशंकर ने जीता गोल्ड (Murali Sreeshankar Win Gold)

मुरली श्रीशंकर ने यूनान में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीत एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले मुरली ने तोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था‌।

मुरली श्रीशंकर रिकॉर्ड (Murali Sreeshankar Record)

व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (राष्ट्रीय रिकॉर्ड)8.36 मीटर (2018)
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड)8.31 मीटर (2022)
मुरली श्रीशंकर लंबी कूद (Longest Jump)8.36 मीटर (2018)
पदक (Medal)कांस्य (2018 में लंबी कूद के लिए)
गोल्ड (2022 में लंबी कूद के लिए)
  • 2018 में गिफू एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेकर इन्होंने 7.47 की छ्लांग लगाकर कांस्य पदक जीता‌।
  • 2022 में मुरली श्रीशंकर ने यूनान में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की छ्लांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मुरली श्रीशंकर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Murali Sreeshankar Facts)

  • मुरली श्रीशंकर एक भारतीय एथलीट है जिन्होंने 20 साल की उम्र में करियर में तीन बार 8 मीटर का आंकड़ा पार किया है।
  • 16 मार्च 2021 को मुरली ने 8.26 मीटर छ्लांग लगाकर 2020 के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
  • मुरली अबतक ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय लॉन्ग जम्पर है।
  • बचपन से वह अपने घर में अक्सर दौड़ते और सोफे पर कूदते रहते थे‌।
  • 2020 टोक्यो ओलंपिक के दौरान उनके पिता अच्छी तैयारी के लिए उन्हें केरल के पलक्कड़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज के मैदान ले गए थे।
  • मुरली ने 2018 में जापान के गिफू में आयोजित एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में 7.47 मीटर की छ्लांग लगाकर कांस्य पदक जीता था।
  • मुरली ने मार्च 2018 में फेडरेशन कप में 7.99 मीटर की छ्लांग लगाई थी।
  • 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में मुरली का नाम था लेकिन एपेंडिसाइटिस बिमारी के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा।

मुरली श्रीशंकर नेट वर्थ (Murali Sreeshankar Net Worth)

मुरली श्रीशंकर की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलीयन से 5 मिलीयन अमेरिकन डॉलर है।

मुरली श्रीशंकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, सोशल मीडिया (Murali Sreeshankar Instagram, Facebook, Social Media)

Murali Sreeshankar Instagramयहां पर क्लिक कर देखें
Murali Sreeshankar Facebookयहां पर क्लिक कर देखें
Murali Sreeshankar Twitterयहां पर क्लिक कर देखें
Murali Sreeshankar Wikipediaयहां पर क्लिक कर देखें

FAQ

मुरली श्रीशंकर कौन है?

मुरली श्रीशंकर ने ग्रीस के कालिथिया में 12वीं इंटरनेशनल जंपिंग मीटिंग में 8.31 मीटर के प्रयास से गोल्ड मेडल जीता है। इन्हें एम. श्रीशंकर के नाम से जाना जाता है। यह एक भारतीय एथलीट है जो लंबी कूद स्पर्धा में भाग लेते है।

मुरली श्रीशंकर के पिता कौन है?

मुरली श्रीशंकर के पिता का नाम एस. मुरली है।

मुरली श्रीशंकर की माता कौन है?

मुरली श्रीशंकर की माता का नाम केएस बिजिमोल है।

मुरली श्रीशंकर का जन्म कब और कहां हुआ था?

मुरली श्रीशंकर का जन्म 27 मार्च 1999 को पलक्कड़, केरल में हुआ था।

मुरली श्रीशंकर की उम्र कितनी है?

मुरली श्रीशंकर की उम्र 23 वर्ष है

मुरली श्रीशंकर ने 2022 में कौन सा पदक जीता है?

मुरली श्रीशंकर ने यूनान में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीत एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले मुरली ने तोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था‌।

ये भी जरूर पढ़ें:

अंतिम कुछ शब्द –

आशा करते है आपको “मुरली श्रीशंकर का जीवन परिचय | Murali Sreeshankar Biography in Hindi”वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे.

Treading

Load More...