No Smoking Slogans in Hindi नो स्मोकिंग डे भारत में प्रतिवर्ष मार्च माह के दूसरे बुधवार को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1984 से हुई थी। लोगों को धूम्रपान के प्रति जागरूक करना तथा इससे होने वाले बीमारी को रोकने के लिए नो स्मोकिंग डे को मनाया जाता है।
धूम्रपान या गुटखा का सेवन करना खराब आदतों में से एक है। स्वास्थ्य के ख़तरों की जानकारी सभी को होती है लेकिन फिर भी 12-17 साल की उम्र के हजारों स्मोकिंग शुरू करते है। समाज में धूम्रपान से होने वाली गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु आज हम नो स्मोकिंग डे के सम्मान में नो स्मोकिंग डे स्लोगन और कविता–No Smoking Day Slogan in Hindi and Poem in Hindi शेयर कर रहे है। जिसे आप अपने दोस्त और रिश्तेदारों को इस विषय में अच्छे से बता सकते है।
अगर आपके आसपास नशा मुक्ति स्लोगन, धूम्रपान निषेध पर पोस्टर, तंबाकू निषेध दिवस पर शायरी जैसे कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया जा रहा है तो आप यहां दिए नो स्मोकिंग डे पर सर्वश्रेष्ठ No Smoking Slogans in Hindi, Slogan on Gutka Ban का उपयोग करें।
No Smoking Day Slogan in Hindi 2022
धूम्रपान की मार सबसे बड़ी मार, ये बर्बाद कर देती है सुखी परिवार!
सिगरेट का प्रयोग, जीवन में लाता है अनेक रोग!
जिसे सिगरेट से हो जाए प्यार, उसकी जिंदगी हो जाए बेकार!
प्यार से परिवार को जोड़ना है, अब मुझे धूम्रपान छोड़ना है!
धूम्रपान का मत पालों शौक, इससे होता है जानलेवा रोग!
धूम्रपान की बुरी आदत एक, आपको देगी गंभीर रोग अनेक!
No Smoking Slogans in Hindi
अपनी जिंदगी में शूल मत भरना, धूम्रपान करने की भूल मत करना!
स्वास्थ्य का रखें ध्यान, तुरंत बंद करें धूम्रपान!
जो लोग खुद से प्यार करते है, वो धूम्रपान से इंकार करते है!
आओ ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें!
बच्चों का रखें विशेष ध्यान, बहुत बुरी आदत है धूम्रपान!
धूम्रपान करके इंसान मौत को बुलाता है, धूम्रपान करके इंसान मां-बाप को रुलाता है!
नशा मुक्ति स्लोगन
हर इंसान की अब ये है चाहत, नशा मुक्त हो मेरा भारत!
जब जगेगी अंतर आत्मा, तभी होगा नशा का खात्मा!
चारों तरफ है हाहाकार, बंद हो नशे का बाजार!
यहीं संदेश सुबह और शाम, नशा मुक्त हो अब आवाम!
भारत की संस्कृति बचाओ, अब तो नशे पर रोक लगाओ!
कुछ पल का नशा, सारी उम्र की सजा!
Stop Smoking Slogan in Hindi
सिगरेट का न करो तुम उपयोग, क्योंकि इससे होते हैं अनेक रोग!
अगर शरीर का रखना है ध्यान, तो आज से बंद करो धूम्रपान!
धूम्रपान जो करें आज, उनको हो सकते हैं लोग लाइलाज!
आओ मिलकर ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें!
अपनी इस बुरी आदत को छुड़ाओ, जिंदगी को धूम्रपान के धुएँ में मत उड़ाओ!
धूम्रपान माललेवा भी है, धूम्रपान जानलेवा भी है!
धूम्रपान निषेध पर नारे
जन जन में ये जागरूकता फैलाये, नशे को सबके जीवन से भगाएं!
जो करें नशा इन्सान, नहीं हो सकता है उसका कल्याण!
धूम्रपान से नाता तोड़ो, स्वस्थ्य जीवन से नाता जोड़ो!
देश को विकसित बनाना है, तो युवाओ को नशे की लत से छुड़ाना है!
जो करते हैं धूम्रपान का नशा, उनके जीवन की होती है दुर्दशा!
खुद को होश में लाओं, धूम्रपान जैसे नशे को कभी हाथ न लगाओ!
Slogans on No Smoking in Hindi
छोड़ दो बीड़ी, गुटखा, शराब, क्यों करते है इनसे खुद को खराब!
क्यों जीते जी लगाते हो अपने तन में आग, कर दो बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू का त्याग!
स्वास्थ्य है जीवन का आधार, फिर क्यों करें धूम्रपान के सेवन से बेकार!
सभ्यता संस्कृति को बचाना है, तो नशा को देर भगाना है!
धूम्रपान माललेवा भी है, धूम्रपान जानलेवा भी है!
धूम्रपान करके इंसान मौत को बुलाता है, धूम्रपान करके इंसान मां-बाप को रुलाता है!
सिगरेट छोड़ो पर नारे
धूम्रपान से जो जुड़ जायेगा, वो बाप से पहले जायेगा।
क्यों सिगरेट पीते हो, बने घर को खोते हो!
पर्यावरण को पहुँचाये हानि, यह है धूम्रपान की खामी!
एक दो, एक दो, बीड़ी सिगरेट छोड़ दो!
जीते जी क्यों दे रहे अपने मुंह में आग, करो स्वपर हित के लिए धूम्रपान का त्याग!
अपनी जिंदगी में शूल मत भरना, धूम्रपान करने की भूल मत करना!
Anti Smoking Slogans in Hindi
आपका धुम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है!
जिंदगी को यूँ धुएं में न उड़ाओ, होश में आओ, होश में आओ!
नशे को छोड़ दो, जीवन को मोड दो, जहरीली से नताही तोड दो!
छोड़ो सिगरेट, शराब, धूम्रपान इससे बर्बाद होता इंसान।
अपनी इस बुरी आदत को छुड़ाओ, जिंदगी को धूम्रपान के धुएँ में मत उड़ाओ!
क्यों जीते जी लगाते हो अपने तन में आग, कर दो बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू का त्याग!
धूम्रपान की आदत को छोड़ना होगा, दासता की बेड़ियों को तोड़ना होगा!
जो लोग खुद से प्यार करते है, वो धूम्रपान से इंकार करते है!
आओ ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें!
No Smoking Day Poem in Hindi
आज कल के लोग भी क्या शौक फरमा रहे हैं।
पैसे देकर भी अपने लिए मौत खरीदकर ला रहे हैं।
उसके ऊपर लिखा होता है लोग उसे खाने से मर जाते हैं।
पता नहीं लोग वो धूम्रपान कर्मों करते हैं।
क्या धूम्रपान के ऊपर कुछ नहीं उनके पास में?
क्या परिवार वाले नहीं है उनके आस में?
ये धूम्रपान पहले आपकी इच्छा को सन्तुष्ट कर देगा
फिर आपकी सूंदर प्रवति को दुष्ट कर देगा।
पता नहीं किसने बनाया ये जहर जमाने के लिए?
क्या धूम्रपान से मरने वालों का आंकड़ा कम रह गया इसका खतरा बताने के लिए?
अरे इससे दूर हो जाते हो तुम जमाने से
ऐसा क्या मिलता है इसे खाने से?
No Smoking Day Theme 2022
- 2022- “‘Quitting smoking doesn’t have to be stressful.’
- 2020- ‘Give quitting a chance’
- 2011- “Time to quit?”
- 2010- “Break free”, encouraging smokers to break free from the chains of cigarettes and quit
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा No Smoking Slogans in Hindi अच्छी लगी होगी। अगर यह No Smoking Day Slogan in Hindi and Poem in Hindi अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी जरूर पढ़ें:-