सरफराज खान (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Sarfaraz Khan (Cricketer) Biography in Hindi

सरफराज खान (क्रिकेटर) का जीवन परिचय, जीवनी, विकीपीडिया, उम्र, लम्बाई, इंस्टाग्राम, पिता, कुल संपत्ति, सरफराज खान रणजी ट्रॉफी 2022, सरफराज खान आईपीएल (Sarfaraz Khan (Cricketer) Biography in Hindi, Wikipedia, Age, Height, Instagram, Father, Net Worth, Sarfaraz Khan IPL Career, Sarfaraz Khan Ranji Trophy 2022)

सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। सरफराज खान का वास्तविक नाम सरफराज नौशाद खान है। सरफराज एक भारतीय क्रिकेटर है जो रणजी ट्रॉफी (मुम्बई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खेलते है। 2014 और 2016 में आईसीसी अंडर – 19 क्रिकेट विश्व कप में सरफराज ने भारत की ओर से खेलते हुए अपने करियर कि शुरुआत की थी। सरफराज एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेगब्रेक स्पिनर है।

Contents hide

सरफराज खान का जीवन परिचय {Sarfaraz Khan (Cricketer) Biography in Hindi}

नाम (Name)सरफराज खान
पूरा नाम (Full Name)सरफराज नौशाद खान
उपनाम (Nickname)सरफराज
उम्र (Age)25 वर्ष (2022 तक)
जन्म तारीख (Date of birth)22 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Place of born)मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म (Religion)इस्लाम धर्म
राशि (Zodiac)तुला राशि
स्कूल (School)रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाई स्कूल
शिक्षा (Education )उच्च विद्यालय
गृहनगर (Hometown)मुंबई, महाराष्ट्र
लम्बाई (Height)5 फीट 7 इंच
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग (Hair Color)काला
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
जर्सी नंबर (Jersey Number)97
भूमिका (Role)मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दांए हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग (Bowling)लेगब्रेक
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (International Debut)अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं
डेब्यू (Debut)टी20 (2014)
आईपीएल (2014)
रणजी ट्रॉफी (2015)
टीम (Team)मुंबई क्रिकेट टीम
भारत अंडर -19
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
किंग्स इलेवन पंजाब
दिल्ली कैपिटल
सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड (Record)421 गेंदों में 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
कोच (Coach)नौशाद खान और राजू पाठक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

सरफराज खान प्रारंभिक जीवन, जीवनी (Early Life)

22 अक्टूबर 1997 को सरफराज का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। सरफराज का अधिकांश बचपन आजाद मैदान में बीता है। पिता नौशाद खान सरफराज के कोच है। छोटी सी उम्र में सरफराज ने अपने पिता एवं कोच नौशाद खान की देखरेख में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

सरफराज खान परिवार, पिता, माता, भाई, बहन (Family, Father)

Sarfaraz Khan (Cricketer) Biography in Hindi
पिता का नाम (Father)नौशाद खान
माता का नाम (Mother)तबस्सुम खान
बहन का नाम (Sister)
भाई का नाम (Brother)मुशीन खान और मोईन खान

सरफराज खान करियर (Career)

प्रथम श्रेणी क्रिकेट डेब्यू

सरफराज ने 28 दिसंबर 2014 को बंगाल की घरेलू टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था और इन्हें 22 प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का मौका जिसमें इन्होंने 6 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 2099 रन बनाए है।

लिस्ट ए डेब्यू

सरफराज ने 2 मार्च 2014 को सौराष्ट्र टीम के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था और इन्होंने अब तक 21 लिस्ट ए क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिला जिसमें से इन्होंने एक शतक की मदद से 325 रन बनाए।

टी20 डेब्यू

इन्होंने 2 अप्रैल 2014 को सौराष्ट्र टीम के खिलाफ खेलते हुए टी20 फॉर्मेट क्रिकेट में डेब्यू किया और इन्होंने अभी तक 72 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है। इन्होंने 132 के स्ट्राइक रेट से 830 रन बनाए है।

Sarfaraz Khan (Cricketer) Biography in Hindi

सरफराज खान आईपीएल डेब्यू (IPL Career)

साल 2015 में सरफराज ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से किया। जब इनका डेब्यू हुआ तो वह महज 17 साल के थे‌। इन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेला था जिसमें इन्होंने 11 गेंदों में 7 रन बनाए‌।

अगले 4 साल तक सरफराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे। साल 2019 में इन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने टीम में शामिल किया और वह 2 साल तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले। साल 2022 में सरफराज दिल्ली कैपिटल टीम का हिस्सा रहे।

सरफराज खान रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022)

रणजी ट्रॉफी 2022 में भले ही मध्यप्रदेश ने मुम्बई को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की लेकिन फाइनल मुकाबले में मुंबई के सरफराज खान ने अपने बल्लेबाजी से सबको चौंकाया है। सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 9 पारियों में 122.75 के स्ट्राइक रेट की मदद से 982 रन बनाए है।

रणजी ट्रॉफी 2022 में सरफराज का सर्वाधिक स्कोर 275 रन रहा लेकिन सीजन के दौरान इन्होंने 4 शतक और 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया।

सरफराज खान बल्लेबाजी आंकड़े (Batting Stats)

FormatFCList AT20IPL
Matches22217244
Innings32165431
Runs2099325830490
HS301*1006767
Ave77.7432.5023.9625.05
SR71.7688.35132.80135.0
100s6100
50s6031
4s246408154
6s43 32411

सरफराज खान ऊंचाई, वजन, शारीरिक माप (Height, Weight, Physical Stats)

ऊंचाई (Height)सेंटीमीटर में: 185 सेंटीमीटर
मीटर में: 1.85 वर्ग मीटर
फीट में: 6’0″ इंच
वजन (Weight)किलोग्राम- 70 किलोग्राम
पाउंड- 154 पाउंड
शरीर माप (Body Stats)छाती: 40 इंच
कमर: 32 इंच
बाइसेप्स: 12 इंच
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग (Hair Color)काला

सरफराज खान पसंद एवं नापसंद (Like and Dislike)

पसंदीदा रंग (Color)सफेद
पसंदीदा क्रिकेटर (Cricketer)विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल
पसंदीदा खाना (Food)अपडेट…
पसंदीदा एक्टर (Actor)अपडेट…
पसंदीदा एक्ट्रेस (Actress)अपडेट…
पसंदीदा गायक (Singer)अपडेट…
मनपसंद जगह (Destination Place)अपडेट…
शौक (Hobbies)यात्रा करना, गाना सुनना
पसंदीदा खेल (Sports)क्रिकेट
खाने की आदत (Food Habit)अपडेट…

सरफराज खान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Facts)

  • सरफराज का जन्म और पालन-पोषण मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ है।
  • सरफराज आईपीएल इतिहास में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है।
  • साल 2014 और 2016 में सरफराज अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे।
  • सरफराज ने अपने स्कूल रिजवी स्प्रिंगफील्ड के लिए हैरिस शील्ड में खेलते हुए 421 गेंदों में 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • सरफराज ने क्रिकेट की पूरी ट्रेनिंग अपने पिता नौशाद खान से ली है और इनके पिता इनके क्रिकेट कोच है।
  • सरफराज मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट के अलावा कई वर्षों तक उत्तर प्रदेश की घरेलू टीम के लिए भी खेल चुके है।

सरफराज खान विवाद (Controversy)

  • साल 2011 में एक स्कूल टीम ने सरफराज पर अधिक उम्र होने का आरोप लगाया था। परीक्षण के दौरान पता चला की इनकी उम्र 15 वर्ष है लेकिन मुंबई क्रिकेट संघ में पंजीकृत जन्म तिथि के अनुसार वह 13 वर्ष के थे। लेकिन सरफराज और उसके पिता जब दूसरे परिक्षण के लिए गए तो इस बार जन्म तिथि मेल खाती हुई नजर आई। इस विवाद के कारण सरफराज के सेहत पर असर पड़ा था और उन्हें क्रिकेट में ध्यान वापस लाने में दो, तीन महीने लग गए।
  • साल 2015 में अंडर-19 चैंपियनशिप सेमीफाइनल में मुंबई को जीत दिलाने के बाद सरफराज ने चयनकर्ताओं क्षकी तरफ आक्रामक इशारा किया जिसके वजह से इन्हें और सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर दिया गया साथ ही दो साल के लिए इनकी मैच फीस भी रोक दी गई।

सरफराज खान कुल संपत्ति (Net Worth)

सरफराज खान की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपए से 15 करोड़ रुपए है। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट जैसे रणजी ट्रॉफी, आईसीसी अंडर 19 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आते है।

सरफराज खान आईपीएल सैलरी (IPL Salary)

सालटीमवेतन
2015रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररु. 50 लाख
2016रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररु. 50 लाख
2017 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररु. 50 लाख
2018रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररु. 3 करोड़
2019किंग्स इलेवन पंजाबरु. 25 लाख
2020 किंग्स इलेवन पंजाबरु. 25 लाख
2021 किंग्स इलेवन पंजाबरु. 25 लाख
2022दिल्ली कैपिटलरु. 20 लाख

सरफराज खान इंस्टाग्राम, फेसबुक, सोशल मीडिया (Instagram, Facebook, Social Media)

Sarfaraz Khan Instagramयहां पर क्लिक करें
Sarfaraz Khan Facebookयहां पर क्लिक करें
Sarfaraz Khan Twitterयहां पर क्लिक करें
Sarfaraz Khan Wikipediaयहां पर क्लिक करें

FAQ

सरफराज खान कौन है?

सरफराज एक भारतीय क्रिकेटर है जो रणजी ट्रॉफी (मुम्बई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खेलते है। 

सरफराज खान का वास्तविक नाम क्या है?

सरफराज खान का वास्तविक नाम सरफराज नौशाद खान है।

सरफराज खान को जन्म कब और कहां हुआ था?

22 अक्टूबर 1997 को सरफराज का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। 

सरफराज खान के पिता कौन है?

सरफराज के पिता का नाम नौशाद खान है।

सरफराज खान के कोच कौन है?

सरफराज खान के कोच नौशाद खान और राजू पाठक है।

सरफराज खान की कुल संपत्ति कितनी है?

सरफराज खान की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपए से 15 करोड़ रुपए है।

ये भी जरूर पढ़ें:

अंतिम कुछ शब्द –

आशा करते है आपको सरफराज खान (क्रिकेटर) का जीवन परिचय, Sarfaraz Khan (Cricketer) Biography in Hindi वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे.

Leave a Comment