HINDI SLOGAN

एड्स जागरूकता पर नारा | Slogan on Aids Awareness in Hindi

Slogan on Aids Awareness in Hindi

Slogan on Aids Awareness in Hindi

Slogan on Aids Awareness in Hindi – सन् 1988 के बाद हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता हैं। जिसका उद्देश्य एचआईवी के संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई हैं उनका शौक मनाने हैं। अब तक एड्स का कोई इलाज नहीं है जिससे लोगों को पूरी तरह से बचाया जा सके लेकिन दवाइयाँ और चिकित्सा मदद के कारण एड्स रोगी सामान्य जीवन जी पा रहे हैं।

सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ इस दिन का निरीक्षण करते हैं।

इस आर्टिकल में Slogan on World Aids Awareness in Hindi, World Aids Day Images दिए हुए हैं। इसे पूरा पढ़ें और जागरूक बनें।

Slogan on Aids Awareness in Hindi

slogan on aids awareness in hindi

आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाये लोगों के बीच इस विषय में जागरूकता लायें।

अपने रिश्ते के प्रति रहिये ईमानदार नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार।

विश्व एड्स दिवस खुलकर मनाओ, एड्स के बचाव की जानकारी सब तक पहुंचाओं।

जागरूकता और जानकारी से, आप बच सकते हैं एड्स की बीमारी से।

भ्रांतियों मिटा दो जमाने से, एड्स नहीं फैलता साथ खाने से।

डर से बचें, जागरूक रहें

आइए जानें एड्स को हमेशा दूर करने का उपाय

एड्स एक जानलेवा बीमारी है, इंसान को हर क्षेत्र में तबाह कर देती है।

जब तक हम सुरक्षित नहीं हैं, कोई भी सुरक्षित नहीं है।

पीढ़ियों के लिए प्यार छोड़ो, नाकि AIDS 

भेदभाव नहीं उचित उपचार एड्स रोगियों में बांटे प्यार।

World Aids Day 2021 Slogan in Hindi

Slogan on Aids Awareness in Hindi

एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ इस बिमारी को दूर भगाओ।

एड्स पीड़ितों का रखो मान विश्व एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान।

संक्रमित सुई संक्रमित खून, यहीं हमारी पहली भूल

एड्स एक जानलेवा बिमारी है इसको खत्म करना हमारी जिम्मेदारी है।

एड्स से बचाव ही एक मात्र विकल्प है।

आओ मिलकर ये कसम खायें एड्स को हम सभी जड़ से मिटायें।

उचित जागरूकता एवं जानकारी से बच सकते हैं एड्स की बीमारी से।

सावधानी को बनाए रखो एड्स से खुद को बचाए रखो।

विश्व एड्स दिवस 2021 पर स्लोगन

slogan on aids awareness in hindi

एड्स हैं एक जानलेवा बीमारी आधा ज्ञान मौत की तैयारी

एड्स पीड़ितों को समाज में सम्मान दिलाना हैं एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को मिटाना हैं।

एड्स होने पर ना खबराएं, सरकारी अस्पताल में मुफ्त में इलाज करवाएं।

एड्स से पीड़ित किसी को जज न करें

एचआईवी के साथ कोई भविष्य नहीं है

जब एड्स नहीं होगा तब मानवजाति प्रगति करेगी

हमें एड्स नहीं, सहायता चाहिए

जीवन भर एड्स को सफल न होने दें

एड्स का एक समाधान है और वह है जागरूकता

एड्स को कहें बिग ना

एक सुरक्षित, सब सुरक्षित

एड्स को मारो और दुनिया बचाओ

एड्स नहीं खुशियां फैलाएं

माफी से अच्छा, सुरक्षित रहना

जियो और जीने दो

शांत रहें और एचआईवी से बचें।

एड्स/एचआईवी का कोई भविष्य नहीं है।

Aids Awareness Slogans 2021

एड्स से पीड़ित व्यक्तियों में हौसला जगाओ, इस बीमारी के उपचार बताओ

विश्व एड्स दिवस मनायेंगे, दुनिया भर में जनजागरूकती फैलायेंगे। 

एड्स रोगियों से प्यार करें एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें।

संक्रमित सुई के प्रयोग से बचे, जागरूक बनें।

यही है जीवन की कमाई, सुरश्रा में हैं सबकी भलाई।

Five Hindi Slogan on Aids 

Slogan on Aids Awareness in Hindi

समय में रहकर जान लो इसको ये बीमारी ला इलाज है, बचाव ही रोकथाम है HIV/AIDS इसका नाम है।

इम्यून सिस्टम खत्म करके ये शरीर में फैल जाता है, फिर धीरे-धीरे करके अपना असर दिखाता है, ना कोई दवाई हैं इसकी यह मौत की नींद सुलाता है।

ना हाथ मिलाने से फैले ना साथ खाना खाने से फैले, ना फैले साथ रहने से ना फैले किसे के कहने से।

संक्रमित खून, नीडल्स और ड्रग के डोज में धारण है, HIV/AIDS फैलने के यह पांच मुख्य कारण है।

संक्रमितो से ना करें भेदभाव छूने से ना फैले ये, सबको अपने साथ लिए मेरे साथ कह ले ये, समाज को सुरक्षित बनाना है, HIV/AIDS हराना है।

यह भी जरूर पढ़ें :-

Treading

Load More...